रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ ने ऑटो चालकों से नगर निगम के नाम पर जबरन वसूली पर रोष जताया है। महासंघ के दिनेश सोनी ने मंगलवार को कहा कि 10 दिसंबर को इस मुद्दे को लेकर ऑटो, ई रिक्शा चालक मालिकों की बैठक मोरहाबादी मैदान में होगी। इसमें उग्र आंदोलन के साथ चक्का जाम की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। अवैध वसूली बंद नहीं होने तक रोड से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन किया जाएगा। महासंघ के अनुसार आईटीआई बस स्टैंड में 25 रुपए और अरगोड़ा चौक में 35 रुपए जबरन उगाही हो रही है। किशोरी यादव चौक में 35 रुपए, रांची रेलवे स्टेशन में 50 रुपए और हटिया स्टेशन में 50 रुपए लिए जा रहे हैं। सोनी ने कहा कि अब नया सेवा शुल्क पिस्का मोड़ पेट्रोल पंप के पास वसूला जा रहा है। ऑटो चालकों से जबरन 20 रुपए की अवैध वसूली हो रही है। वसू...