रुडकी, जून 17 -- नगर निगम रुड़की के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी का स्थानांतरण सिविल अस्पताल रुड़की में हो गया है। निगम के नए वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही को बनाया गया। डॉ. आनंद कुमार श्रीवास्तव के पास नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी का भी कार्यभार था। उनके स्थान पर डॉ. विक्रांत सिरोही को दोबारा वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है। डॉ विक्रांत लंढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पद पर तैनात थे। स्थानांतरण के चलते मंगलवार को जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सके। बताया गया है कि अभी नए नगर स्वास्थ्य अधिकारी के हस्ताक्षर अपलोड नहीं हो पाए हैं। एक-दो दिन के भीतर ही प्रमाण पत्र जारी करने का काम शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...