रांची, नवम्बर 6 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम के संभावित चुनाव में डिप्टी मेयर को मतदाताओं द्वारा प्रत्यक्ष तौर पर चुने जाने की मांग की गई है। इसको लेकर न्यू करम टोली के लखपति कुमार साव ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि निगम का चुनाव होने पर वह भी डिप्टी मेयर पद के एक उम्मीदवार होंगे। निगम चुनाव में डिप्टी मेयर का चयन पूर्व की तरह सीधे तौर पर करने का प्रावधान किया जाए। बताया गया है कि निगम क्षेत्र में 53 वार्ड हैं। चुनाव में जीते हुए पार्षदों में से 28 पार्षद का समर्थन डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर होता है। इसमें खरीद-बिक्री के साथ भ्रष्टाचार की संभावना बढ़ जाती है। डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे तौर पर होने से हॉर्स ट्रेडिंग पर अंकुश लग सकेगा और मतदाता अपनी पसंद के डिप्टी मेयर पद के उ...