मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नगर निगम के छह कर्मियों को शनिवार को स्थानांतरित किया गया। वहीं, दो अतिरिक्त को प्रभार दिया गया है। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इसका आदेश जारी करते हुए संबंधित कर्मियों को 24 घंटे में नए स्थान पर पदभार ग्रहण करने को कहा है। आदेश के अनुसार निगम के पेशकार शाखा के प्रभारी संतोष कुमार को मुक्तिधाम प्रभारी की नई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, लेखा शाखा के सहायक रंजीत कुमार मिश्रा को लोक सूचना व लोक शिकायत निवारण के साथ ही स्वच्छता शाखा का प्रभारी बनाया गया है। विकास शाखा के प्रभारी दीपेंद्र प्रसाद सिंह को विधि व पेशकार शाखा के प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। लोक सूचना व लोक शिकायत निवारण शाखा के सहायक मो. फैज आलम को लेखा शाखा और मो. अली मुर्तूजा को विधि शाखा में स्थानांतरित किया गया ह...