गया, अप्रैल 26 -- शहर के रेलवे स्टेशन के समीप गया नगर निगम स्टोर को बिहार लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन ने एक घंटा तक बंद रखा। इस दौरान निगम के ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि यहां काम कर रहे कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन के सचिव अमृत प्रसाद ने कहा कि यहां के कर्मचारियों के साथ दोहरी नीति के तहत काम करवाया जा रहा है। एक शिफ्ट में कर्मचारी नगर निगम के तहत और दूसरे शिफ्ट में कर्मचारियों से एनजीओ के तहत काम कराया जा रहा है। गाड़ी खराब होने पर लौटा दिया जाता है काम से अमृत प्रसाद ने बताया कि काम करने के दौरान गाड़ी खराब होने पर कुशल कारीगर के अभाव में कई दिनों तक गाड़ी खराब पड़ी रहती है। ऐसी स्थिति में यहां के कर्मचारियों को काम पर से लौटा दिया जाता है। एक दिन की हाजिरी...