पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पीलीभीत,संवाददाता। उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम बरेली के परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि नारायण सिंह निदेशक मैसर्स शुभकीर्ती प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड निवासी शहामतगंज कोतवाली नबावगंज जिला बरेली,दुष्यंत कुमार निवासी देवरनिया जिला बरेली,रोहताश कुमार निवासी पृथ्वीपुर बरेली,सतीशचंद्र निवासी आनंदपुरम नबावगंज जिला बरेली,खातून बेगम निवासी उधरनपुर नबावगंज जिला बरेली ने टांडा विजैंसी न्यूरिया में जुलाई 2024 में तीन वर्ष की अवधि के लिए 200 कुंतल बीज 4200 रूपये प्रतिमाह और 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ किराए पर लिया था। उपरोक्त लोगों ने केवल जुलाई 2024 का ही किराया निगम को भुगतान को दिया गया। इसके अलावा अगस्त 2024 से जून 2024 तक कुल पांच लाख 45 हजार का किराया अभी तक जमा नहीं किया गया।...