दरभंगा, अक्टूबर 8 -- लहेरियासराय। राजधानी पटना के तर्ज पर अब दरभंगा में भी नगर निगम के कार्यों की निगरानी के लिए अंचल का गठन किया जायेगा ताकि नगर निगम की व्यवस्थाओं को और भी बेहतर, सुगम और प्रभावी बनाया जा सके। राज्य सरकार ने दरभंगा सहित सूबे के एक दर्जन से अधिक जिलों में नगर निगम के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए प्रशासनिक अंचल बनाने का फैसला किया है। इससे निगम की योजनाओं की निगरानी और नागरिक सुविधाओं को समय पर पूरा करना आसान होगा। इसे लेकर नगर विकास व आवास विभाग ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है। इस पत्र में विभाग ने कहा है कि वर्तमान में नगर निगम का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण नगर आयुक्त विभिन्न वार्डों में संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण नहीं कर पाते हैं। इस कारण विभिन्न योजनाओं की गुणवत्ता एवं अन्य कार्य ...