मधुबनी, सितम्बर 18 -- मधुबनी। निगम द्वारा भच्छी स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर कंपोस्ट उत्पादन का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता इससे पूरी तरह भिन्न है। पिछले पांच वर्षों में इस योजना पर 85 लाख रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं, इसके अलावा लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से संरचनाओं का निर्माण भी किया गया है। नगर निगम हर वर्ष लगभग 17 लाख रुपये मजदूरों की मजदूरी, भूमि किराया और अन्य खर्चों पर खर्च करता है। इसके बावजूद यहां कंपोस्ट उत्पादन की आमदनी एक वर्ष में एक लाख रुपये से भी कम है। यह मॉडल न केवल घाटे का सौदा साबित हो रहा है, बल्कि इसमें गड़बड़ी और कुप्रबंधन की भी साफ तस्वीर सामने आ रही है। यहां काम करने वाली महिला मजदूरों आयशा खातून, वकिला खातून,शबाना खातून आदि ने बताया कि उन्हें प्रतिमाह मात्र 6000 रुपये वेतन मिलता है, जो श्रम ...