पटना, अप्रैल 6 -- निगम के एक नेता के पुत्र द्वारा उप नगर आयुक्त सह नगर सचिव रामाशीष शरण तिवारी से गाली गलौच करने की घटना सामने आई है। यह मामला कोतवाली थाने पहुंच गया है। पीड़ित ने घटना की शिकायत फोन द्वारा थानेदार से की है। थानेदार राजन कुमार ने बताया कि अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक बीते तीन अप्रैल को हार्डिंग रोड में पटना नगर निगम मुख्यालय भवन का शिलान्यास का कार्यक्रम था। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान नेता के बेटे ने उप नगर आयुक्त से अभद्र व्यवहार किया। बाद में पीड़ित ने घटना की शिकायत निगम के वरीय अधिकारियों से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...