समस्तीपुर, फरवरी 14 -- समस्तीपुर। नगर निगम से संचालित कर्पूरी बस स्टैंड परिसर स्थित जर्जर हाल वाले 50 बेड्स की क्षमता वाले तीन मंजिला रैनबसेरा भवन में चल रहा मरम्मति व जीर्णोद्धार का काम अब तक अधूरा है। रैन बसेरा में ठहरे लोगों ने पूछने पर बताया कि यहां निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है। बाथरूम पूरी तरह अस्त व्यस्त हालत में है। जहां जाना मुश्किल है। यही नहीं पानी बंद है। इसके कारण उन लोगों को शौचालय का इस्तेमाल करने आश्रय स्थल भवन से बाहर जाना पड़ता है। कई सामान अस्त व्यस्त रखे हुए हैं। जिससे रहने व आने जाने में भी दिक्कत होती है। रात में बिजली चली जाने पर कहीं जाना आना कठिन रहता है। अस्त व्यस्त स्थिति की इस स्थिति के कारण यहां ठहरने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। उनकी संख्या यहां कम होती जा रही है। बता दें कि नगर आयुक्त केडी प्रोज...