छपरा, जनवरी 9 -- छपरा, एक संवाददाता। शहरवासी निगम के आरटीपीएस काउंटर से जाति समेत अन्य प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। यह उनके लिए अच्छी खबर है। पहले यहां के लोगों को सदर ब्लॉक या साइबर कैफे में ऑनलाइन करने के लिए चक्कर लगाना पड़ता था। समय के साथ-साथ ऑनलाइन करने में पैसे भी लगते थे लेकिन निगम के आरटीपीएस काउंटर में इसके लिए दो डाटा एंट्री ऑपरेटर को विभाग ने प्रतिनियुक्त किया है।सुबह 10:00 से 5:00 बजे तक इस काउंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। यह व्यवस्था सारण समेत सूबे के सभी नगर निकायों में 2023 से ही शुरू है लेकिन प्रचार प्रसार के कारण लोग यहां ऑनलाइन में आवेदन करने के लिए नहीं पहुंच पाते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस काउंटर से जाति के अलावा आवासीय, आय, ओबीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस समेत अन्य कई प्रकार के आवेदन किए ...