रुडकी, नवम्बर 21 -- अनाज मंडी रुड़की पहुंच कर महानगर कांग्रेस ने मेयर एवं नगर आयुक्त पर नगर निगम की जमीन को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को प्रदर्शन किया। आरोप है कि कुछ लोगों की मिलीभगत से निगम की जमीनों पर जानबूझकर कब्जा करवाया जा रहा हैं। उन्होंने मामले में कारवाई न होने पर मेयर और आयुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की चेतावनी दी। रुड़की पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य नगर आयुक्त को तत्काल प्रभाव से इस पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...