छपरा, मई 19 -- छपरा, एक संवाददाता। छपरा नगर निगम बोर्ड की बैठक में सोमवार को चार अरब आठ करोड़ 58 लाख का बजट पेश किये जाने के साथ ही विकास की रूपरेखा तय की गयी। निगम के अंतर्गत 100 आवास बनेंगे और हर वार्ड में निगम कार्यालय खोलने का प्रस्ताव दिया गया। महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट उपस्थापन की कॉपी पार्षदों के बीच सोमवार को पेश की। वित्तीय वर्ष 2025 -26 में कुल चार अरब आठ करोड़ 58 लाख, सोलह हजार, 345 रुपये के बजट की प्राक्कलित राशि रखी गयी । बजट की प्रति सभी पार्षदों को महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने उपलब्ध करायी। उन्होंने कहा कि बजट में सभी नागरिकों का ध्यान रखा गया है । गरीब व बेघर वालों के लिए 100 नये आवास के निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है। गंदी बस्तियों के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए योजना में ...