नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम की 21 महत्वपूर्ण समितियों के सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन गुरुवार को होने वाले थे। लेकिन इन समितियों के सदस्यों के चुनाव और नामांकन की तिथि से जुड़ी अधिसूचना को महापौर राजा इकबाल सिंह के आदेश के तहत वापस ले लिया गया। इस संबंध में निगम सचिव ने नोटिस जारी कर 26 जून को जारी अधिसूचना के तहत 21 समितियों के तीन जुलाई को होने वाले नामांकन और दस जुलाई को होने वाले चुनाव की तिथि तय की थी। लेकिन 26 जून को जारी अधिसूचना को वापस ले लिया गया। इस फैसले का निगम में नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने सवाल उठाते हुए विरोध किया। निगम की 12 विशेष और नौ तदर्थ समितियों के सदस्यों के चुनाव होने हैं। इसमें लाइसेंसिंग एवं तहबाजारी समिति, सामुदायिक सेवा समित, मलेरिया निरोधक उपाय, बाढ़ नियंत्रण उपाय,गलि...