नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की आज बुधवार को बैठक होगी। बैठक में लावारिस कुत्तों के लिए डॉग शेल्टर होम स्थापित करने और पशु चिकित्सा विभाग के बजट को लेकर, नए पार्किंग स्थलों के निर्माण समेत अन्य संबंधित मुद्दों को लेकर कई प्रस्तुत करने की उम्मीद है। समिति की बैठक में सदस्य निगम के स्कूलों की स्थिति के रखरखाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। इससे पहले इस वर्ष जुलाई से लेकर अब तक स्थायी समिति की बैठक में सदस्यों ने स्कूलों की हालत को लेकर कई सवाल उठाए हैं। इसके अतिरिक्त सदस्य दिल्ली में जर्जर इमारतों के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं। स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि बैठक में नागरिकों की विभिन्न सेवाओं व अन्य संबंधित मामलों से जुड़े मुद्दों को लेकर विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत...