वाराणसी, अगस्त 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की संपत्तियों पर वक्फ के मालिकाना हक की जांच होगी। यह निर्णय रविवार को टाउनहॉल में हुए मिनी सदन की बैठक में हुआ। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को अगली कार्यकारिणी की बैठक में इससे संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। दोपहर में करीब 12:25 बजे शुरू हुई बैठक में पार्षद बृजेशचंद्र श्रीवास्तव ने शहर में विधानसभा क्षेत्रवार और वार्डवार वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों की जानकारी मांगी। इस पर निर्णय हुआ कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से सूची लेकर नगर निगम प्रशासन दो सप्ताह में रिपोर्ट तैयार करेगा। इस दौरान कई पार्षदों ने स्ट्रीट लाइटें खराब होने पर नाराजगी जताई। इस पर महापौर ने आलोक विभाग के अधिकारियों को तय समय में समस्या का समाधान कराने को कहा। उन्होंने कूड़ा गाड...