नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति के डिप्टी चेयरमैन अमित खरखड़ी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कोर्ट द्वारा निर्धारित टीईटी की अनिवार्यता के आदेश का संज्ञान लेने और शिक्षकों को राहत देने की अपील की है। खरखड़ी ने कहा कि टीईटी की अनिवार्यता कई योग्य और अनुभवी शिक्षकों को बाहर कर देगी। इससे नगर निगम स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे का केंद्र सरकार व संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकालें, जिससे योग्य शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके और बच्चों की शिक्षा बाधित न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...