भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर। नगर निगम की सभी शाखाओं में जरूरी सामग्रियों (स्टेशनरी, फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल्स आदि) की खरीद के लिए विशेष क्रय समिति का गठन किया गया है। नगर आयुक्त ने इस समिति का गठन करते हुए आदेश जारी किया है। जिसमें सभी शाखाओं में जरूरी सामग्रियों की खरीद के लिए 50 हजार रुपये तक की सामग्री क्रय करने का निर्देश दिया गया है। गठित समिति में उप नगर आयुक्त राजेश कुमार पासवान, उप नगर आयुक्त आमिर सुहेल, नगर प्रबंधक विनय प्रसाद यादव, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शशि भूषण सिंह, सहायक टाउन प्लानर मन्नु यादव शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...