रुडकी, अक्टूबर 4 -- नगर निगम की बोर्ड बैठक को लेकर पिछले आठ माह से चला इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। बोर्ड बैठक के लिए 29 अक्तूबर की तिथि तय की गई है। बोर्ड बैठक के लिए सभी पार्षदों को पत्र जारी कर उनसे 15 अक्तूबर शाम पांच बजे तक विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। शनिवार को कई पार्षद विकास कार्यों के प्रस्ताव लेकर निगम पहुंचे। नगर निगम का बोर्ड गठित होने के बाद तीन मार्च को बोर्ड बैठक हुई थी। इस बोर्ड बैठक में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध था, जिसको लेकर पत्रकारों ने विरोध जताया था। यहां तक कि पार्षदों ने भी बोर्ड बैठक में पत्रकारों को प्रवेश न देने पर विरोध किया था। इस बोर्ड बैठक के बाद से अभी तक बैठक नहीं हुई है। पार्षदों की ओर से लगातार बोर्ड बैठक कराए जाने की मांग की जा रही थी। पार्षदों का कहना था कि बोर्ड बैठक न होने से उनके ...