मथुरा, अप्रैल 17 -- मथुरा-वृंदावन नगर निगम बोर्ड की बोर्ड बैठक बुधवार को जनरल गंज स्थित निगम के सभागार में महापौर विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता और नगर आयुक्त शशांक चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में कई पार्षदों ने अपनी मांग महापौर और नगर आयुक्त के समक्ष रखी, वहीं मथुरा वृंदावन के विकास में अपनी सहमति प्रदान की। बोर्ड बैठक में 1073 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में 16 प्रस्ताव चर्चा के साथ स्वीकृत कर दिए गए। बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल ने घोषणा करते हुए सभी 70 वार्डों में 50- 50 लाख रुपये के निर्माण कार्य के अलावा 50 स्ट्रीट लाइट के अलावा दो हाई मास्क लाइट लगाने की घोषणा की। बोर्ड की बैठक में एक देश एक चुनाव प्रस्ताव भी पास किया गया। बोर्ड बैठक में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। सुबह 11 बजे निगम सभागार में...