बगहा, नवम्बर 29 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को शुरू होने के साथ ही स्थगित हो गई। इधर बैठक में भाग लेने पहुंचे स्थानीय सांसद डॉ संजय जयसवाल और बेतिया विधायक रेणु देवी ने बैठक के स्थगित होने पर नाराजगी व्यक्त की। डॉ संजय जायसवाल का कहना था कि खुद ही बैठक बुलाई जाती है फिर वह स्थगित कर दिया जाता है। ऐसा कहीं देखने को नहीं मिलता है। इधर बेतिया विधायक रेणु देवी ने कहा कि जिन कार्यों में भी घपले घोटाले हुए हैं सब की जांच कराई जाएगी। इससे पहले नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक शुरू होने के साथ ही कुछ पार्षदों द्वारा हंगामा करना शुरू कर दिया गया। पार्षदों का कहना था कि विगत अनेक बैठकों में पारित करोड़ों की दर्जनों विकास योजनाओं को लटकाया गया है। पार्षदों का कहना था कि बैठक से पहले अंकेक्षण प्रतिवेदन की प्रतिलिपि का...