आगरा, अक्टूबर 11 -- विकसित उत्तर प्रदेश @2047 के तहत नगर निगम में बुलाई गई बैठक का पार्षदों का बहिष्कार कर दिया। पार्षदों का कहना था बैठक में न तो मेयर उपस्थित थीं और न कोई सक्षम अधिकारी। इस पर वह नाराजगी व्यक्त करते हुए सदन कक्ष से बाहर निकल गए। विकसित उत्तर प्रदेश @2047 शताब्दी वर्ष महा अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में 29 सितंबर को मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जन प्रतिनिधियों से संवाद किया था। उन्होंने उद्देश्यों को प्राप्त करने और नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक नगर निकाय में सम्मेलन, गोष्ठियां आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत नगर निगम में शनिवार को बैठक बुलाई गई थी। निगम सचिवालय की ओर से पार्षदों को जो पत्र भेजा गया था, उसमें लिखा था कि बैठक की अध्यक्षता मेयर हेमलता दिवाकर करेंगी। बै...