कौशाम्बी, जून 18 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी इलाके में अजुहा कस्बा के समीप बुधवार शाम परिवहन निगम की तेज रफ्तार बस ने पैदल दुकान जा रहे टाइल्स व्यवसायी को रौंद दिया। हादसे में व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक और परिचालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गए। प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे के एक लेन पर करीब आधे घंटे जाम लगा रहा। अजुहा नगर पंचायत के शांति नगर मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय हरिश्चंद्र पुत्र रामसुमेर टाइल्स व्यवसायी थे। उन्होंने कस्बे में ही टाइल्स की दुकान खोल रखी थी। बुधवार की शाम वह घर से पैदल दुकान जा रहे थे। हाईवे पर देशी शराब की दुकान के पास प्रयागराज से कानपुर जा रही परिवहन निगम की बस ने सड़क पार करते वक्त उनको कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना देख मौके पर कस्बाइयों व राहगीरों की भीड़ जमा हो ...