गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन। वैशाली सेक्टर-4 की मुख्य बाजार में नगर निगम ने जाम से निजात के लिए वाहन पार्किंग स्थल बनाया है। आरोप है कि इसमें रेहड़ी-पटरी वाले दुकानें लगा रहे हैं। इससे बाजार में आने वाले लोग सड़क किनारे वाहन खड़ा कर रहे हैं और जाम लग रहा है। स्थानीय निवासी डॉ. सुनील वैद्य ने समस्या की नगर निगम अधिकारियों को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थल पर दुकानें लगने से वाहन खड़े करने की जगह नहीं बची है। मजबूरी में लोग सड़क पर वाहन खड़े कर रहे हैं, जिससे 300 मीटर की सड़क पर रोजाना जाम लग रहा है। रुक-रुक कर चलने वाले वाहनों से प्रदूषण भी बढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...