बगहा, जून 29 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। गर्मी के दिनों में उमस बढ़ने के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। मच्छरों के कारण नगर के लोग परेशान है। मच्छर से बचाव के लिए क्वायल व अन्य इंतजाम भी बेकार साबित हो रहे हैं। नगर निगम दवा के छिड़काव और फॉगिंग का दावा करती है, लेकिन यह कुछ खास इलाको में ही हो रहा हैं। मच्छरों के वजह से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। नगर निगम के दोनों बड़े फॉगिंग मशीन महीनों से खराब है। नगर निगम में दो बड़े और दस साइकिल वाले छोटे फॉगिंग मशीन है। दोनों बड़े फॉगिंग मशीन काफी दिनों से खराब पड़े है। साइकिल वाले 10 छोटी फॉगिंग मशीन से पूरे नगर में फॉगिंग कैसे होगी। निगम के सूत्रों का कहना है कि किसी एक मोहल्ले में फॉगिंग करने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि जिस मोहल्ले में फॉगिंग नहीं होती...