धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद धनबाद के पूर्व वार्ड आयुक्त जगत महतो मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पार्क मार्केट चौराहे पर नगर निगम जो दुकानें बना रहा है, उसे झारखंड आंदोलनकारियों को आवंटित किया जाए। नगर निगम द्वारा कमजोर वर्ग की अनदेखी की गई है। यहां बनने वाली दुकानें एससी-एसटी और मूलवासियों को न देकर व्यवसायियों को दी जा रही है। वार्ड आयुक्त ने सरकार से आग्रह किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए आदिवासी-मूलवासियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए उन्हें दुकान आवंटित करने का निर्देश नगर निगम के पदाधिकारी को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...