रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की बाजार शाखा की ओर से आवंटित जमीन व दुकान के किराया मद में लंबे समय से बकाया रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई सोमवार से शुरू हुई। अपर बाजार के कार्टसराय रोड में निगम की स्वामित्व वाली एक दुकान को सील किया गया। सील की गई दुकान के आवंटी बच्चा नारायण सिंह पर किराया मद में 37 लाख रुपये से अधिक का बकाया था। पूर्व में आवंटी को कई बार नोटिस भी दिया गया था। इसके बावजूद भुगतान नहीं हुआ था। कार्रवाई शुरू होते ही करने लगे किराया का भुगतान निगम की ओर से बकाया नहीं देने पर दुकान सील करने की कार्रवाई आरंभ करने का असर दिखने लगा है। निगम की ओर से दिन में अपर बाजार के ढिबरी पट्टी में शिविर लगाया गया। शिविर में ईस्टर्न सर्किल के दुकानदारों ने 3.63 लाख व वेस्टर्न सर्किल के कारोबारियों ने 10...