बोकारो, सितम्बर 29 -- चास, प्रतिनिधि। चास नगर निगम की टीम क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडाल, मंदिरों का सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। इस दौरान पूजा पंडालों में सुरक्षा, स्वच्छता व यातायात व्यवस्था पर जानकारी लेते हुए समितियों को विभिन्न सुझाव दिया। पूजा आयोजकों को सुव्यवस्थित, सुरक्षित, स्वच्छ तरीके से पूजा मनाने की अपील की गई। साथ ही स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, विद्युत, अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन करने तथा पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...