हल्द्वानी, मई 4 -- हल्द्वानी। नगर निगम की टीम ने रविवार को ट्रंचिंग ग्राउंड में लगे लिगेसी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि प्लांट में हर दिन एक हजार मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। कूड़े के ढेर को जल्द खत्म करने के लिए एक और प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्लेटफार्म बनाने का काम शुरू कर दिया है। बताया गया कि प्लांट से निकलने वाले अपशिष्ट को बाहर भेजना शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, सहायक लेखाकार गणेश भट्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...