मथुरा, नवम्बर 30 -- नगर निगम द्वारा शहर में उत्पात मचाने वाले बंदरों को पकड़ा जा रहा है, वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। भूतेश्वर क्षेत्र में निगम की टीम ने रविवार को 22 बंदर पकड़े जिन्हें कुछ युवकों ने पिंजरा खोल कर छुड़वा दिया। निगम के अधिकारी विरोध करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की बात कह रहे हैं। शहरी क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले बंदरों को नगर निगम द्वारा टीम लगा कर पकड़वाया जा रहा है। पकड़े गए बंदरों को धौलपुर के जंगलों में छोड़ा जा रहा है। जिन क्षेत्रों में बंदर पकड़े जा चुके हैं वहां के लोग राहत की सांस ले रहे हैं। रविवार को नगर निगम की टीम ने बंदर पकड़ने के लिए कंकाली मंदिर के निकट एक बाड़े की छत पर पिंजरा लगाया था। टीम ने कुछ ही देर में 22 बंदरों को पकड़ लिया। इसी बीच कुछ युवक हंगामा करते हुए वहां पहुंचे। उन्होंने बंदर प...