फरीदाबाद, जनवरी 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने ओल्ड फरीदाबाद और एनआईटी जोन में सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। अतिक्रमण की वजह से जाम लगने की शिकायत मिलने पर विभाग ने यह अभियान चलाया। नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को कई बार नोटिस दिए थे। लेकिन, दुकानदार अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में अतिक्रमण हटाया। ग्रेटर फरीदाबाद में खेड़ी रोड पर भी निगम ने अतिक्रमण हटाया। इसके अलावा निगम ने एयरफोर्स रोड और इसके आस-पास के इलाके में अतिक्रमण को हटाकर सड़क को जाम मुक्त किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान काफी संख्या दुकानदार जमा हो गए। हालांकि, पुलिस बल की मौजूदगी की वजह से दुकानदार विरोध नहीं कर सके। नगर निगम के संयुक्त आयु...