गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता बशारतपुर अम्बेडकर पार्क के पास नगर निगम की जमीन पर 16 लोगों ने अवैध ढंग से पक्का आवास एवं दुकान बनाकर कब्जा कर रखा है। मार्च में नगर निगम ने सभी को नोटिस दिया था लेकिन किसी ने न तो मालिकाना हक का साक्ष्य दिया न ही कब्जा ही छोड़ा। अब एक बार फिर निगम प्रशासन ने सभी को नोटिस देकर एक सप्ताह में साक्ष्य प्रस्तुत करने अन्यथा स्वत: कब्जा हटा लेने का निर्देश दिया है। बशारतपुर में नगर निगम की संपत्ति गाटा संख्या 2030 और 1231 पर स्थित अंबेडकर पार्क, सड़क की जमीन और बंजर भूमि पर कब्जे की शिकायत मिली थी। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने राजस्व टीम से जांच कराई तो पता चला कि अजय कुमार सिंह ने नगर निगम में इस जमीन की रजिस्ट्री के लिए कुछ धनराशि जमा कराई थी लेकिन जब रजिस्ट्री नहीं हुई तो उसे ही आधार बनाकर सिविल ...