बरेली, जनवरी 24 -- नगर निगम की कीमती जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत शासन और नगर विकास मंत्री तक पहुंची है। मामले शासन तक पहुंचते ही नगर निगम हरकत में आ गया है। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता की टीम बनाकर ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं। वार्ड संख्या 37 नदोसी स्थित परसाखेड़ा चौकी के सामने कोका कोला कंपनी का गोदाम, आफिस है। शिकायत है कि गोदाम के बाहर नगर निगम की भूमि पर पक्का अतिक्रमण कर लिया गया है। उक्त भूमि गाटा संख्या 325 में दर्ज है, जो नगर निगम की स्वामित्व वाली है। संबंधित कंपनी ने इस सरकारी जमीन पर अपना गेट लगाकर स्थायी अतिक्रमण कर लिया है। शिकायत के संज्ञान में आने के बाद नगर निगम स्तर पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्य अभियंता, प्रभारी अतिक्रमण के नेतृत्व में गठित टीम नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने प्र...