गुड़गांव, जुलाई 20 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम में सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए नगर निगम गुरुग्राम ने एक दूरदर्शी पहल की है। शहर में पुस्तकालय, सब्जी मंडी, सभागार और शैक्षणिक संस्थानों जैसी नई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से एक विशेष समिति का गठन किया गया है। समिति खाली पड़ीं जमीनों की तलाश करेगी और उस पर योजनाबद्ध तरीके से काम करेगी। यह समिति पूरे शहर का गहन सर्वेक्षण कर उपयुक्त भूमि की पहचान करेगी और उन पर नई परियोजनाएं तैयार करने की योजना बनाएगी। इस नवगठित समिति का मुख्य ध्यान भूमि चयन और परियोजना योजना पर रहेगा। निगम की खाली पड़ी जमीनों का अधिकतम सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए नई योजनाएं बनाई जाएंगी और उसी योजना के अनुसार जमीन को भी चिन्हित किया जाएगा। यह कदम...