गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- - भाजपा के गांधीनगर पार्षद ने निगम अधिकारियों को पार्किंग की समस्या से निजात के लिए दिया पत्र - मोहल्ले की गलियों और सड़कों पर अनाधिकृत पार्किंग की वजह से नहीं पहुंच पाती कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां गाजियाबाद, संवाददाता। शहर में लगातार बढ़ रही पार्किंग की समस्या और अनाधिकृत कब्जों से निजात दिलाने के लिए वार्ड पार्षद ने नगर निगम को अहम सुझाव दिया है। पार्षद ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर निगम की कब्जा मुक्त कराई गई खाली जमीनों पर जनहित में पार्किंग बनाने की मांग की है। भाजपा के गांधीनगर वार्ड पार्षद नीरज गोयल ने निगम को पत्र में सुझाव दिया है कि महापौर और नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराया जा रहा है। वर्तमान में कई स्थानों पर यह जमीन खाली पड़ी है और खाली जमीनो...