हल्द्वानी, फरवरी 1 -- हल्द्वानी। नगर निगम की कार्रवाई के बाद ठेले शहर के खाली प्लाटों में लगने लगे हैं। ठंडी सड़क पर बीते दिन नगर निगम की टीम ने परिवहन विभाग के साथ कार्रवाई कर ठेले संचालकों के अलावा नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद आज ठंडी सड़क में अव्यवस्थित रूप से वाहन पार्किंग की समस्या तो दूर हो गई लेकिन संचालकों ने अब खाली प्लॉट घेर लिए हैं। शनिवार को ठंडी सड़क में लगने वाले फंड ठेले यहां खाली प्लाटों में लगे नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...