सहारनपुर, सितम्बर 17 -- नगर निगम सहारनपुर द्वारा संचालित मां शाकुंभरी कान्हा उपवन गोशाला को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा 'आईबीआर अचीवर अवॉर्ड प्रदान किया गया है। गोशाला प्रभारी डॉ. संदीप मिश्रा ने यह अवार्ड बुधवार को महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि को भेंट किया। निगम की कान्हा गोशाला देश की ऐसी पहली गोशाला बन गई है जिसे आइबीआर अचीवर अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की 45 सदस्यों की टीम द्वारा अलग-अलग स्तर पर वेरिफिकेशन के उपरांत ही अवॉर्ड के लिए चयन किया जाता है। गोशाला प्रभारी व नगर निगम के पशु चिकित्सा एव कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि यह अवार्ड गोवंश के बेहतर सरंक्षण एवं प्रबंधन, औद्योगिक समाधान का समावेश करने तथा गोमय उत्पादों के निर्माण और उन्हें विक्रय करने के लिए गोशाला को ...