रांची, सितम्बर 19 -- रांची। रांची नगर निगम की ओर से शुक्रवार को 12 आवारा कुत्तों की नसबंदी की गई। वार्ड संख्या 16 और 40 से दस आवारा कुत्तों को नसबंदी के लिए टीम द्वारा पकड़ा गया। टीम ने दस कुत्तों का टीकाकरण भी किया। निगम की ओर से शहरवासियों को आवारा कुत्तों से सुरक्षित रखने को लेकर नियमित रूप से एंटी रैबीज टीकाकरण व जनसंख्या पर अंकुश लगाने को लेकर नसबंदी की जा रही है। बताया गया कि मोरहाबादी आर्मी कैंप एवं खेलगांव हाउसिंग सोसाइटी की ओर से आवारा कुत्तों को लेकर मिली शिकायत पर चलाया गया। निगम की ओर से आमजन से आवारा कुत्तों के संबंध में जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 18005701235 पर सूचना देने का आग्रह किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...