फिरोजाबाद, अप्रैल 30 -- फिरोजाबाद। नगर निगम में पिछले काफी समय से फर्जी एफडीआर का खेल चल रहा था जो सामने आने के बाद जांच कराई और चारों दोषी निविदा दाताओं की कंपनियं को अगले छह माह तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। पिछले काफी समय से समिति में शामिल अधिकारी बैंक से सत्यापन करने में जुटे हुए थे। मामले के संबंध में जांच अधिकारियों ने बताया कि 15वें वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग एवं मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत स्वीकृत कुल 168 कार्यों में आमंत्रित निविदादाताओं द्वारा धरोहर राशि के रूप में संलग्न की गई बैंक एफडीआर का सत्यापन संबंधित बैंक से करने पर मैसर्स सुनीता देवी कान्ट्रेक्टर, मैसर्स बजरंग ट्रेडर्स, मैसर्स जय अंबे ट्रेडर्स एवं एक अन्य निविदादाता की धरोहर राशि सही नहीं मिली। इसके तहत संलग्न की गई एफडीआर का खाता बंद मिला। जांच समिति ने...