मधुबनी, नवम्बर 26 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण कई वार्डों में प्रस्तावित सड़क और नाला निर्माण कार्य ठप है। स्थिति यह है कि मापी नहीं होने और अतिक्रमण हटाने में लापरवाही के चलते करोड़ों की योजनाएं शुरू ही नहीं हो पा रही हैं। इसी उदासीनता के कारण निर्माण कार्य प्रभावित होने से नगर निगम प्रशासन पर स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वार्ड 42 में राजू बारी के घर से तरुण बारी होते हुए पंकज ठाकुर के घर तक तथा श्याम यादव और जगदीश कुमार के घर से कोतवाली चौक होते हुए रेलवे लाइन मेन रोड गुमती नंबर 10 तक आरसीसी नाला निर्माण की योजना स्वीकृत है। लेकिन दोनों स्थलों पर अतिक्रमण हटाया न जाने के कारण अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर एकदम उदासीन दिख रहा ह...