रांची, सितम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची के फुटपाथ दुकानदारों ने सोमवार को रांची नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने निगम से स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को लागू करने और फुटपाथ दुकानदारों के अधिकार सुरक्षित करने की मांग की। बिना एक्ट लागू किए सड़क से हटाने का विरोध किया। दूसरी ओर, निगम की ओर से लगातार अभियान चलाकर सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को हटाया जा रहा है। उनके सामान भी जब्त किए जा रहे हैं। एटक से संबद्ध फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद निगम के अधिकारियों के साथ संघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई। इसमें संघ की ओर से कहा गया कि वर्ष 2009 और वर्ष 2014 में संसद से पारित कानून और 2017 में झारखंड सरकार के बनाए गए स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के तहत दुकानदारों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए...