छपरा, जुलाई 4 -- छपरा, एक संवाददाता। नगर निगम के महाअभियान के तहत शुक्रवार को नाले पर बनी 50 दुकानें तोड़ी गईं। इस दौरान सफाई व छिड़काव भी किया गया। निगम इस अभियान के तहत वार्ड में एक साथ अतिक्रमण, सफाई और छिड़काव के कार्यों को अंजाम दे रहा है। शहर के गुदरी बाजार मेन रोड स्थित नाला पर 50 दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को नगर प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। मालूम हो कि लगभग 20 वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने नाला पर अतिक्रमण कर रखा था। हालांकि इसमें से एक गुमटी को उठाकर नगर निगम कैंपस में लाया गया है। अतिक्रमण गुदरी बाजार शिवाजी तेली की दुकान से मेन रोड तक हटाया गया। सबसे अधिक अतिक्रमण होम्योपैथी कॉलेज के सामने था। अतिक्रमण हटाने से पहले माइकिंग की गयी ताकि लोग नाला से अतिक्रमण हटा लें लेकिन माइकिंग के बाद भी दुकानदारो...