रुडकी, दिसम्बर 6 -- नगर निगम रुड़की ने शनिवार को भी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा। टीम ने सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटवाया। इस दौरान निगम ने अतिक्रमण की श्रेणी में आने वाले सामान तक को भी जब्त कर लिया। नगर निगम के वरिष्ठ कर निर्धारण व राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता और सहायक नगर आयुक्त शिवानी सालार की अगुवाई में शनिवार को गणेशपुर पुल से वैशाली मंडपम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया। साथ ही सामान को भी जब्त कर निगम की ट्रैक्टर ट्रालियों में भरवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...