भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से भागलपुर नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को व्यापक अभियान चलाया। अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई भागलपुर स्टेशन चौक से शुरू हुई, जहां सड़क किनारे बैठे फुटकर विक्रेताओं को हटाया गया। इसके बाद, निगम का दस्ता सैंडिस कंपाउंड के आसपास पहुंचा, जहां फल व सब्जी विक्रेताओं को नाले से पीछे हटकर अपनी दुकानें लगाने की हिदायत दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि कोई भी विक्रेता नाले को पार कर सड़क की ओर डलिया या अन्य सामग्री रखकर बिक्री करता पाया गया, तो उसकी सामग्री जब्त कर ली जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान तिलकामांझी बस डिपो मार्ग और जीरोमाइल तक भी चलाया गया, जहां सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वाले फुटकर विक...