मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता जिले की 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर 10 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। नामांकन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्य संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में होंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को नाम-निर्देशन पत्र प्राप्ति, स्क्रूटनी और प्रतीक आवंटन ससमय निष्पादन करने के लिए नामांकन कोषांग में अपने स्तर से सहायक निर्वाची पदाधिकारी, लिपिक व कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है। साथ ही एसएसपी से विधि व्यवस्था बनाए रखने को पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती का अनुरोध किया है। उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को नामांकन स्थल पर अभ्यर्थियों के बैठने क...