मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजप्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम कार्यालय परिसर या विभिन्न शाखाओं में अनुपयोगी या बेकार पड़े पुराने रजिस्टर, फाइल व अन्य सामान का निपटारा किया जाएगा। इसको लेकर सहायक अभियंता आर्यन झा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसमें सहायक स्वच्छता पदाधिकारी गौरव नारायण, सिटी मैनेजर के साथ दो प्रधान सहायक सदस्य बनाए गए हैं। इस संबंध में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी शाखाओं को तीन दिन के अंदर बेकार पड़े सामान की सूची प्रधान सहायक (सामान्य) को उपलब्ध कराने को कहा गया है। नगर आयुक्त के मुताबिक यह प्रक्रिया पारदर्शी व समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। पुराने बेकार सामान हटाने से कार्यालय में जगह खाली होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...