दरभंगा, अगस्त 1 -- दरभंगा नगर निगम कार्यालय के सामने सड़क और नाले की बदहाली से लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। राजेन्द्र भवन से नगर निगम गोदाम तक जाने वाली यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इसके बावजूद इसकी मरम्मत या पुनर्निर्माण की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है। यही नहीं, वर्षों से प्रस्तावित बड़े नाले का निर्माण भी अभी तक शुरू नहीं हो सका है। इससे बरसात के समय इस क्षेत्र में जलजमाव की गंभीर स्थिति बन जाती है। लोगों का कहना है कि पूरे वार्ड में आज तक पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। हर के हृदयस्थल में स्थित नगर निगम कार्यालय के सामने सड़क और नाले की बदहाली नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली प...