फरीदाबाद, जुलाई 12 -- फरीदाबाद। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला फरीदाबाद में स्थाई आधार पंजीकरण एवं अपडेट केंद्रों की स्थापना की गई है। जिससे लोगों अब निजी अथवा भीड़-भाड़ वाले कॉमन सर्विस सेंटर्स तक नहीं जाना पड़ेगा। एडीसी सतबीर मान ने बताया कि इन स्थायी केंद्रों पर नागरिकों को नया आधार पंजीकरण, बायोमैट्रिक अपडेट, नाम एवं पते में संशोधन, मोबाइल नंबर अपडेट जैसी सुविधाएं प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे (सरकारी कार्यालयों में) एवं डाकघरों में प्रातः 9 बजे से सायं 5:00 बजे तक उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके तहत लेबर विभाग सेक्टर‑12 फरीदाबाद में अरुण पांचाल, मुस्तफा, दीपक कुमार एवं संदीप की ड्युटी निर्धारित की गई है। राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के अधीन बीडीपीओ कार्यालय, बल्लभगढ़ में रूपेश कुमार, नगर परिषद कार्यालय, चंदावली में पिंटू, नगर...