मेरठ, नवम्बर 20 -- नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव का विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। मौखिक तौर से चुनाव को निरस्त किये जाने को विपक्षी पार्षदों ने चुनौती दी है। पार्षदों ने कहा है कि यदि फिर ने चुनाव कराया गया तो विपक्ष बहिष्कार करेगा। उधर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा है कि अब जल्द ही कार्यकारिणी चुनाव की नई तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। गत 17 नवंबर को शास्त्रीनगर बी ब्लाक स्थित निगम कार्यालय में हुए नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में हंगामा, विवाद के बीच मौखिक तौर से उसे निरस्त कर दिया गया। अब विपक्षी पार्षदों ने इसे ही मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। पार्षद फजल करीम, शबाना महफूज गुड्डू, रिजवान अंसारी, कहकशां, पूर्व पार्षद अब्दुल गफ्फार आदि ने पहले डीएम, कमिश्नर से और उसके बाद मेयर और नगर आयुक्त से शिकायत कर कहा है कि परिणाम की घोषणा के बा...