मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मुरादाबाद। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को पीलीकोठी स्थित महापौर के शिविर कार्यालय जलकल परिसर में आयोजित की जाएगी। बैठक की सूचना समय से नहीं दिए जाने से कार्यकारिणी सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। पार्षद व कार्यकारिणी सदस्य विशाल गोलू ने बताया कि बैठक की सूचना 72 घंटे पहले दी जानी चाहिए। लेकिन सूचना चंद घंटे पहले दी गई। जो एजेंडा भेजा गया कि उसमें बजट का मुद्दा सिरे से गायब है। इतने कम समय में कार्यकारिणी की बैठक में उठाए जाने मुद्दों की तैयारी नहीं की जा सकती है। कार्यकारिणी बैठक में शहर के विकास पर बात की जाती है। संवेदनशील बैठक की सिर्फ औपचारिकता की जा रही है। बैठक का बहिष्कार किया जाएगा। पार्षद व कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा का कहना है कि यह सरासर गलत है। इतनी महत्वपूर्ण बैठक की सूचना कुछ घंटे पहले दी ...